भक्ति रस में डूबा जिया साहित्य मंच
1 min read

जिया साहित्य मंच पर भक्ति रस पर ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ । काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि उदयपुर की डी वाई एस पी चेतना भाटी जी जी थीं। बता दें कि चेतना भाटी ही “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नारे की रचयिता हैं।
बेंगलुरु से अध्यक्ष रीता सिंह ने संचालन किया व मुख्य अतिथि चेतना भाटी तथा जिया काव्य वीडियो प्रतियोगिता:4 की प्रथम विजेता सोनीपत से राजश्री गौड़ का परिचय दिया ।
सरस्वती वंदना से काव्य गोष्ठी का शुभारंभ अयोध्या से उपाध्यक्ष मनोरमा मिश्रा ने किया व सुंदर काव्य पाठ किया। गोंडा से सुधीर श्रीवास्तव , कतर से एम डी एस रामालक्ष्मी , ओरैया से रचना शर्मा, जमशेदपुर झारखंड से विंध्यवासिनी तिवारी शामिल हुए I
इसके अतिरिक्त मुंबई से चंद्रमोहन नीले , सोनीपत हरियाणा से राजश्री गौड़, गुना मध्य प्रदेश से विजय गोडसेले, जौनपुर उत्तर प्रदेश से सागर सिंह “मोही ” बेंगलुरु से उषा कंसल , सभी कवियों ने भक्ति रस से काव्य मंच को भक्तिमय कर दिया ।

