Center of faith….मां हिंगलाज धाम पर उमड़ रहा आस्था का सैलाब
1 min read

अमेठी ।
क्षेत्र के दादरा गांव गोमती नदी के छोर पर स्थित पौराणिक मंदिर मां हिंगलाज धाम पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ आस्था का केंद्र बन गया है ।वही नवरात्रि के पहले दिन से ही विभिन्न कार्यक्रमों का दौर चल रहा है ।मंगलवार की आयोजित दीप यज्ञ के बाद बुधवार सुबह अखंड रामचरित मानस का संगीतमयी पाठ का शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम का आयोजन यूपी संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन अमेठी (Amethi) की देख रेख़ में चल रहा है ।गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों व श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर व्यापक तैयारिया की जा चुकी है I पौराणिक मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से माताजी से मन्नते मांगते हैं उनको मनोवांछित फल माता रानी की कृपा से प्राप्त होता हैं।
पौराणिक मंदिर मां हिंगलाज धाम की मान्यता है कि मुगल शासन काल के दौरान क्षेत्र में महामारी बीमारी का दौर चल रहा था इससे निजात दिलाने के लिए संत बाबा पुरुषोत्तम दास पाकिस्तान स्थित हिंगल पर्वत पर जाकर जो वर्तमान समय में पाकिस्तान में स्थित है ।बाबा पुरुषोत्तम दास ने मां हिंगलाज की घोर तपस्या की उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर माता ने उन्हें दर्शन देकर पूछा क्या चाहते हो तो उन्होंने क्षेत्र में फैली महामारी बीमारी से निजात दिलाने के लिए साथ चलने को कहा ।
माता रानी ने संत की अनुनय विनय के उपरांत सशर्त चलने को तैयार हुई ।मां हिंगलाज ने कहा कि तुम मेरी पायल की आवाज सुनकर आगे आगे चलो पीछे मुड़कर मत देखना अन्यथा मैं वहां से आगे नहीं जाऊंगी संत बाबा पुरुषोत्तम दास माता रानी की पायल की आवाज सुनकर आगे आगे चल पड़े ।
जनपद के तिलोई तहसील स्थित अहोरवा पहुंचने पर घना जंगल देख मां हिंगलाज वही विश्राम करने के लिए रुक गयी कुछ दूर आगे आने पर संत को माता रानी की पायल की आवाज न सुनाई पड़ने से संत ने पीछे मुड़कर देखा तो माता रानी चली आ रही थी मां ने कहा शर्त के अनुसार अब हम आगे नहीं जा सकती यहीं पर वास करूंगी I
संत बाबा पुरुषोत्तम दास की बहुत अनुनय विनय के उपरांत माता रानी ने उन्हें अपना खड़ाऊ व त्रिशूल देकर कहा कि उत्तर दिशा गोमती नदी की छोर पर मंदिर का निर्माण कर मेरा खड़ाऊ व त्रिशूल स्थापित कर पूजा अर्चना करो सारे कष्टों से निजात मिलेगी ।बाबा पुरुषोत्तम दास जी माता रानी के खड़ाऊ व त्रिशूल को दादरा गांव गोमती नदी की छोर पर स्थापित कर पूजा अर्चना करने लगे I
मंदिर के पुजारी का कहना है कि सोमवार व शुक्रवार के दिन हिंगलाज धाम पर मेला लगता है I श्रद्धालु दूरदराज से आकर माता रानी की पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते हैं उनकी मुरादें माता रानी पूर्ण करती हैं नवरात्र के अवसर पर प्रातः काल से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है I
लोग माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाते हैं एवं मन्नते मांगते हैं माता रानी अपने सभी भक्तों की मुरादें पूर्ण करती हैं मंदिर की देखरेख की व्यवस्था में जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्र लाल जी मिश्र जय प्रकाश पांडेय जय सिंह शरद सिंह जीत बहादुर सिंह शैलेंद्र सिंह पुजारी शेष राम मिश्रा संजय मिश्रा पूर्व प्रधान कृपाशंकर सिंह अंजनी श्रीवास्तव प्रशांत श्रीवास्तव सर्वेश सिंह सहित अन्य स्थानीय नागरिक लगातार व्यवस्थाओं में जुटे हैं ।
वही इस बार नवरात्रि (NavRatri) की शुरुआत से ही बीडीओ अनीस अहमद एसडीएम सविता यादव सीओ गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह भी श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सक्रिय हैं।