पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read

गाजीपुर। जनपद के करंडा पुलिस ने पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज 12 जुलाई को थानाध्यक्ष करंडा पुलिस फोर्स के साथ संदिग्ध वाहन तथा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बेलसंडी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
अभियुक्तों के पास से नाजायज पिस्टल 32 बोर , 4 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर और एक अदद मोटरसाइकिल बजाज पल्सर, दो अदद मोबाइल तथा अट्ठारह सौ रुपए नगद बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम मानपुर थाना करंडा निवासी राजन सिंह उर्फ साहिल पुत्र हरिद्वार सिंह, ग्राम ताजपुर थाना करीमुद्दीनपुर निवासी विशाल यादव पुत्र जितेंद्र यादव ,ग्राम सेवराई थाना गहमर निवासी हर्ष सिंह पुत्र बबलू सिंह है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी ,हेड कांस्टेबल राम प्रताप सिंह, कांस्टेबल राजकुमार भारतीय ,अभय यादव ,शिवम शर्मा, अश्वनी कुशवाहा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – प्रदीप पांडेय (गाजीपुर, यूपी)