आधी आबादी को नहीं मिल रहा न्याय, विवेचना में हेराफेरी जारी
1 min read

मथुरा I जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बढ़ती शिकायतों को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में आधी आबादी पर अपराधिक घटनाओं में बहुत इजाफा हुआ है I पहला मामला सर्वेश देवी पत्नी रामवीर का सामने आया हैI
पीड़िता ने ग्राम प्रधान गुलाब सिह जरारा व कुशल पाल उर्फ सोनू पर आरोप लगाते हुए बताया के सामुदायिक शौचालय के सफाई के उपकरणों की धनराशि ₹18000 को हड़प लिया है I आते जाते दोनों अश्लील इशारे व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते है I
वही दूसरा मामला प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय शंकरलाल गांव भदनवारा की रहने वाली है I पीडिता के द्वारा बताया गया और कि गांव के ही दबंग लोगो ने मेरे साथ मारपीट की है पीड़िता के गंभीर व अंदरूनी चोटें आई है जिसका मेडिकल भी इलाका पुलिस के द्वारा कराया गया है I

दोनों पीड़ितों ने इलाका पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा थाना सुरीर में हमारा मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है वही तीसरा मामला छाता कोतवाली मिला है I पीड़िता के पिता ने दर्ज मुकदमे की जांच कर रहे जांच अधिकारी पर अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया वहीं पीड़िता रुचि ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया और कहा की 26 अप्रैल 2023 को सुबह 10:30 बजे मेरे सास व अन्य परिवारी जनों मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी I
जिसमें पीड़िता काफी हद तक जल चुकी थी I उक्त घटना की तहरीर पर थाना छाता कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ एक की गिरफ्तारी हुई I पीड़िता को सूत्रों से ज्ञात हुआ बाकी आरोपियों को विवेचना के दौरान जांच अधिकारी ने दर्ज मुकदमे से नाम निकाल दिया है I
अब पीड़िता का आरोप है कि विरोधी पक्ष से अनुचित लाभ लेते हुए जांच अधिकारी ने आरोपियों को निकाल दिया है I वही पीड़िता के पिता व पीड़िता जांच से संतुष्ट ना होते हुए विवेचना किसी अन्य से कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है I
रिपोर्ट-बीपीएस खुराना (मथुरा)