घर की निकली दलित महिला का ढैंचा के खेत में मिला शव
1 min read

अमेठी I
घर से सुबह किसी काम के लिए निकली दलित महिला का शव गांव के पास ढैंचा के खेत में बरामद हुआ हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं।
गौरतलब हो कि विमला देवी पत्नी हरी राम उम्र 50 वर्ष वासी गोवर्धनपुर कोतवाली मुंशीगंज सुबह लगभग आठ बजे परिजनों को बताकर घर से किसी कार्य के सिलसिले में बाहर गई थी। दोपहर को ग्रामीणों ने गांव के ही समीप विमला का शव ढैंचा के खेत में देख हैरान हो गये I
उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली मुंशीगंज पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर हत्या के कारणों का बारीकी से निरीक्षण किया, और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के दो पुत्री तीन पुत्र है।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। मृतका का पति हरीराम लगभग 18 वर्ष पूर्व से गायब चल रहा हैं।