आंखों में लाल मिर्च झोंक कर दिया दिनदहाड़े लूट को अंजाम
1 min read

मथुरा I रविवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी सवार से बीस किलो चांदी की पायल लूट ली। स्कूटी सवार ने पीछा करने की कोशिश की तो बदमाश आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में लगी हुई है I
वारदात गोविंद नगर के द्वारकेश पूरी कॉलोनी की है। यहां चांदी व्यापारी प्रभुदयाल गुप्ता एडवोकेट का नौकर मोतीलाल ढोल से चांदी की पायल सफाई कराकर दुकान पर ला रहा था। मोतीलाल दुकान से करीब तीन सौ मीटर दूर पहुंचा था तभी बदमाशों ने उसे रोक लिया और बैग में रखा चांदी लूट लिया। मोतीलाल ने बताया, “मैं स्कूटी से बैरागपुरा स्थित ढोल गया था। यहां चांदी के तार की सफाई कराई। बीस किलो चांदी के तार को लेकर मैं वापस दुकान पर आ रहा था, तभी पीछे से एक ही बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने मेरी गाड़ी रोक ली।
मैं कुछ समझ पाता बदमाश ने गाड़ी में आगे रखा बैग उठा लिया। मैंने पीछा किया तो मेरी आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए। मोतीलाल ने बताया, “मैं स्कूटी से बैरागपुरा स्थित ढोल गया था। यहां चांदी के तार की सफाई कराई। बीस किलो चांदी के तार को लेकर मैं वापस दुकान पर आ रहा था, तभी पीछे से एक ही बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने मेरी गाड़ी रोक ली। मैं कुछ समझ पाता बदमाश ने गाड़ी में आगे रखा बैग उठा लिया। मैंने पीछा किया तो मेरी आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए।
चांदी लूट की वारदात पास में लगे एक सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर दो बदमाश आए। जिसमें से एक ने हेलमेट लगा रखा था। मोतीलाल स्कूटी से जैसे ही उनके सामने आया बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर थैला लूटकर भागने लगे। मोतीलाल ने स्कूटी छोड़कर तत्काल बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन बाइक चला रहे बदमाशों ने मिर्च पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गए।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है। सभी पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाएगी।