शातिर मोबाइल चोर गैंग के 09 सदस्यों को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार
1 min read

मथुरा I
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के कुशल नेतृत्व में दिन शनिवार को उ0नि0 चमन कुमार शर्मा प्रभारी डीग हमराही पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर राजा खान उर्फ राजा बाबू पुत्र रसीद खान निवासी विसायती खिडकी कच्ची सडक थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा,
कुलदीप चौधरी पुत्र अर्जुन सिंह निवासी कच्ची सडक थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा,इकराम पुत्र बिन्दू खाँ निवासी डहरूआ थाना जमुनापार जिला मथुरा,इमरान पुत्र फारूख निवासी सुखदेवनगर थाना कोतवाली जिला मथुरा,इस्लाम पुत्र बिन्दू खां निवासी डहरूआ थाना जमुनापार जिला मथुरा, नन्हे पुत्र गुलाब निवासी डहरूआ थाना जमुनापार जिला मथुरा,
सुभाष पुत्र वेदप्रकाश निवासी डहरूआ थाना जमुनापार जिला मथुरा,प्रकाश शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी सिद्धार्थनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा व देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी बहादुरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा को छोटी रेलवे लाइन टिकट घर से करीब 15-20 कदम अमरनाथ की तरफ पटरी किनारे थाना गोविन्दनगर से समय करीब 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चोरी किये गये चोरी के 31 मोबाइल बरामद किये गये। जिसमें एक मोबाइल वन प्लस चोरी होने के सम्बन्ध में थाना गोविन्दनगर मथुरा पर वादी मुकदमा भूपेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र चरन सिंह नि0 शंकर होटल यदुवंशी भवन थाना छाता जिला मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था। शेष मोबाइलों के सम्बन्ध में जनपद घटना का संक्षिप्त विवरण दिया है कि इनका एक गैंग है, ये सभी लोग पूरे मथुरा जनपद में फैल जाते है I मथुरा एक धार्मिक पर्यटक स्थल है यहां पर बाहर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है I
मथुरा शहर व मथुरा के आस पास के भीड़भाड़ वाले स्थानों, मन्दिरो, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल, पैसे व पर्स आदि चोरी करते है I इस गैंग के कुछ सदस्य मोबाइल का लॉक तोड़ने मे मदद करते है। फिर आस पास चलते राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते है I चोरी किये गये मोबाइलों की बिक्री से जो पैसा मिलता है, उसको ये सभी लोग आपस में बराबर बराबर बांटकर हिस्सा बांट कर लेते है ।
रिपोर्ट- वीपीएस खुराना