इकलौते पुत्र ने की आत्महत्या, मचा कोहराम, पुलिस लापरवाही हुई उजागर
1 min read

अमेठी I
थाना जामों अंतर्गत कस्बा में थाना से चंद कदम दूरी पर माँ
बाप के इकलौती सन्तान ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है I इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया I सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I इस मौके पर परिवार ने चार मई को अभिनव के किडनैपिंग मामले पुलिस का मुकदमा न दर्ज करने और अभिनव को पूछताछ के बहाने परेशान करने का आरोप लगाया है I
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते चार मई को शाम लगभग सुबह 8:00 बजे अभिनव प्रताप श्रीवास्तव उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र मानवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव निवासी कस्बा जामो अम्मा पांडेय का पुरवा से दावत खाकर घर वापस आ रहा था कि लल्लू के पुरवा मोड के पास दो मोटरसाइकिल पर दो दो लोग बैठे थे जिन्होंने अभिनव को रोककर लालगंज जाने का रास्ता पूछा और इसके रुकते ही जबरदस्ती मुंह बंद करके मोटरसाइकिल पर बिठा लिया I
इसकी साइकिल भी मोटरसाइकिल पर रख ली रखने के बाद यह लोग लालगंज होते हुए राम शाहपुर नहर पटरी से उमरपुर पुल से अलीपुर और अलीपुर से होते हुए रामपुर चौधरी से हारीमऊ पहुंच गए I परिवारी जन बताते हैं कि हारी मऊ से यह किसी तरह से उन लोगों के चंगुल से छूटकर भागा और घर फोन किया घर पर फोन आने के बाद इस ने कहा कि हमें कुछ लोग पकड़े थे लेकिन मैं हरीमऊ से जामो की तरफ भाग रहा हूं, जल्दी से आ जाइए मेरी जान को खतरा है I
फोन मिलते ही इनके अभिभावक ने जामो थाने को सूचित किया I पुलिस मौके पर पहुंची और इनके परिजन भी मौके पर पहुंचे और लड़का बेहोशी की हालत में मिला I उसको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया ,जहां मौजूद डॉक्टर ने कहा कि कल सुबह तक होश आ जाएगा I परिवार वालों की माने तो बच्चे के पास मौजूद साइकिल और जो भी सामान था, वह छीन लिया गया था और इसी बीच किसी फोन से घर के मोबाइल नंबर पर ₹100000 मांगने की भी बात आई थी I
फिलहाल परिवारी जन दो-तीन दिन तक शांत रहे उसके बाद 7 मई को लिखित प्रार्थना पत्र थाने पर दिया I इन लोगों का कहना है कि उस प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही किसी तरह का कोई मुकदमा लिखा गया I परिवार के लोगों का आरोप है कि अगर मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरुद्ध उचित और कड़ी कार्रवाई हो गई होती तो हो सकता है कि मेरा बेटा अभिनव आत्महत्या ना करता I
फिलहाल अभिनव श्रीवास्तव दो बहन के साथ ̴अकेला भाई था पॉलिटेक्निक जगदीशपुर में शिक्षा ले रहा था परिवार पूरी तरह से टूट चुका है I रो रो कर बुरा हाल है I स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर को लाश को अपने कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I