माफिया ब्रदर्स हुए सुपुर्द-ए-खाक
1 min read

प्रयागराज I
चकिया कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद-अशरफ अहमद को दफनाया गया। अतीक के दो नाबालिग बेटे और अशरफ की दोनों बेटियां मौजूद रहीं। इसी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के बेटे असद को भी एनकाउंटर में मारे जाने के बाद दफनाया गया था।
अतीक और अशरफ़ कसारी-मसारी कब्रिस्तान में किए दफन किए गए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार शाम तीन हमलावरों की ताबड़तोड़ गोलियों के ढेर हुए माफिया-राजनेता पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया यानी सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस मौके पर उसके दो नबालिग बेटे और काफी संख्या में लोग मौजूद थे। लेकिन पत्नी नहीं पहुंची।
इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव शाम करीब साढ़े छह बजे कब्रिस्तान लाए गए। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कब्रिस्तान परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। 5 हजार अतिरिक्त पुलिस तैनात किए गए। इस मौके पर चंद दूर के रिश्तेदार ही शामिल हुए I इन्हें कब्रिस्तान में आधार कार्ड देखने और रजिस्टर में अंकित करने के बाद ही इंट्री मिली I कुछ महिलाएं भी शामिल हुईं I जिन पर महिला पुलिस कर्मियों की विशेष नजर रहीं I
अतीक की पत्नी शाइस्ता की आने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वो नहीं पहुंची I अतीक-अशरफ के दफनाए जाने के वक़्त करीब सौ लोग मौजूद थे I इसी के साथ 44 साल लंबे समय से खौफ के आतंक का अंत दो गज जमीन के नीचे अतीक के साथ दफन हो गया I