आधा दर्जन बदमाशों ने युवक के साथ लूट का किया प्रयास
1 min read

अमेठी I बुधवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित कस्बा गौरीगंज में सुल्तानपुर रोड पर पान की दुकान पर खड़े युवक के साथ आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट किया और लूट का प्रयास किया I उसके प्रतिरोध करने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तब जाकर बदमाशों ने अपनी बाइक से गौरीगंज बाजार की ओर निकल गए I
दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई I युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली गौरीगंज में की I सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है I मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे घुड़िलियन मजरे सराय भाग मानी निवासी विमल कुमार तिवारी बुधवार को ₹25000 लेकर गौरीगंज आए हुए थे I
वही एक सफेदा व्यवसाई ने ₹19000 दिए, जिससे उनके पास ₹44000 हो गए I विमल रुपयों को लेकर स्टेट बैंक में जमा करने के लिए निकल पड़े I रास्ते में उन्होंने सुल्तानपुर रोड पर स्थित स्मार्ट प्वाइंट के पास एक पान की दुकान पर रुक गए और पान खाने लगे I इसी बीच दो बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग आ धमके और विमल कुमार के साथ मारपीट करने लगे ,जिसका उन्होंने प्रतिरोध किया I शोर गुल सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए I
जिससे भीड़ बढ़ता देख बदमाश गौरीगंज बाजार की तरफ भाग निकले I इससे विमल के पैसे को बदमाश लूट नहीं सके I पीड़ित विमल ने इसकी सूचना पुलिस को दी I घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी गौरीगंज कोतवाल अखंड मिश्र में पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और पड़ताल शुरू कर दिया है I
बदमाशों को पहचानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगालने में जुट गई है I मयंक द्विवेदी ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार होंगे I