कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित
1 min readअमेठी I
आज नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अमेठी के सभागार में एक दिवसीय युवाओं हेतु कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्रा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी युवा रोजगार करना चाहता है तो उसके लिए खादी ग्रामोद्योग की ओर से अनुदान के साथ लोन की व्यवस्था की जाती है। प्रिंसिपल संदीप कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को कैरियर बनाने के लिए रोजगार का चयन करने की जरूरत है।
युवा पशुपालन करके भी अपनी जीविका अच्छी तरह चला सकता है। उन्होंने युवाओं को केला, पिपरमेंट की खेती करने के साथ कई रोजगार करने को प्रेरित किया।आरआर पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ धनन्जय सिंह ने युवाओं को कैरियर बनाने के लिए कई रोजगार की जानकारी दी और कहा कि कैरियर का चुनाव किसी दबाव में नहीं करना चाहिए। सफलता तभी मिलेगी जब कैरियर का चुनाव बाजार को देखकर करेंगे।
कार्यक्रम को अंजली सिंह ,सरिता सिंह छात्रा वैष्णवी सिंह,कीर्ति, दीपांशी एवं साक्षी तिवारी ने भी सम्बोधित किया। नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया और नेहरू युवा केंद्रनेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करता है ।
जिसके माध्यम से युवा अपने कैरियर को चुनाव आसानी से कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनवाईवी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर एन वाई वी ललित कुमार, विकास शुक्ला , रोली सिंह, आकाश ,सीमा यादव, सुमित्रा देवी,सीमा, पूर्व एनवाईवी प्रतिमा, आशीष सिंह,आलोक, रमेश यादव,शिवम् आदि मौजूद रहे।