Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

बैंक ऑफ़ बडौदा के छठवें रोज़गार मेले का आयोजन

1 min read

लखनऊ I राजधानी स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर के “मर्करी हॉल” में आज छठवें रोज़गार मेले का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के मिशन रोज़गार के अंतर्गत किया गया| यह कार्यक्रम देश के 43 शहरों में आयोजित किया गया जिसके लिए भारत सरकार द्वारा वित्तीय सेवायें विभाग, वित्त मंत्रालय को नोडल एजेंसी के रूप में उत्तरदायित्व दिया गया था|

हमारे प्रदेश के 4 केन्द्रों यथा- लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी तथा गोरखपुर में रोज़गार मेले का सफल आयोजन किया गया I जिसमें प्रदेश के लगभग एक हजार नियुक्ति पत्र विभिन्न सरकारी विभागों के अभ्यर्थियों को वितरित किये गए| लखनऊ में आयोजित रोज़गार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में स्मृति जुबिन इरानी, केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास, व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही|

इसके साथ ही कार्यक्रम में विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला तथा सुशील कुमार सिंह, निदेशक, वित्तीय सेवायें विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार भी उपस्थित रहे| लखनऊ में आयोजित रोज़गार मेले हेतु प्रदेश स्तर पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ० प्र०) के संयोजक बैंक – बैंक ऑफ़ बडौदा को नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया था|

बैंक ऑफ़ बडौदा के महाप्रबंधक व संयोजक, एस.एल.बी.सी. (उ०प्र०) राजेश कुमार सिंह के संयोजन में कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित हुआ| कार्यक्रम का आरम्भ राजेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बडौदा व संयोजक, एस.एल.बी.सी. (उ०प्र०) ने अपने स्वागत संबोधन द्वारा किया|

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से देश के समस्त 43 केन्द्रों में आयोजित किये गए रोज़गार मेलों से जुड़े व नवनियुक्त लाभार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं व मार्गदर्शन दिया| साथ ही उन्होंने देश के विकास में युवाओं की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला|

प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात केंद्रीय मंत्री, स्मृति जुबिन इरानी जी द्वारा लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए| गौरतलब है कि कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों जैसे सरकारी बैंक, बीमा कम्पनी, रेलवे, सी.बी.डी.टी., रक्षा विभाग, आई.आई.टी. कानपुर, उच्च व माध्यमिक शिक्षा आदि के कुल 352 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए|

केंद्रीय मंत्री ने अपने मुख्य संबोधन में नवनियुक्तों को उनके भविष्य के नए चरण हेतु हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी| उन्होंने नवनियुक्त लाभार्थियों को “iGOT कर्मयोगी पोर्टल” पर ऑनलाइन मॉड्यूल, “कर्मयोगी प्रारंभ” के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने हेतु प्रेरित किया जहां 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम ‘कहीं भी किसी भी उपकरण’ के प्रारूप में सीखने के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने समस्त लाभार्थियों से सत्यनिष्ठा व समर्पण के साथ अपना कार्य करते हुए देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उनका आह्वाहन किया| कार्यक्रम के दौरान विधायक योगेश शुक्ला जी ने भी लाभार्थियों को संबोधित किया व उन्हें सरकारी नौकरी मिलने के अवसर पर उन्हें बधाई दी व उनके सुखद भविष्य की कामना की|

रिपोर्ट- अमित चावला (लखनऊ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »