रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 213 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
1 min read
अमेठी I जनपद के विधानसभा तिलोई के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में विधानसभा स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण एवं मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के निर्देशन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में 10 प्लेसमेंट एजेंसियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रुप से रॉयल इनफील्ड, हल्दीराम, g4s सिक्योरिटी आदि ने प्रतिभाग किया। उपस्थित अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त करने का अवसर इस विधानसभा में पहली बार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह राज्य मंत्री रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन मनीष गुप्ता के द्वारा बड़े ही सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी जी के द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि किसी भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रथम कदम आवश्यक होता है शुरुआत करने के बाद ही हम उच्च शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री जी ने बताया कि शुरू में कम वेतन अथवा कम धनराशि से उद्योगपतियों ने कार्य शुरू किया जो बाद में देश ही नहीं विदेशों में अपनी ख्याति प्राप्त की है I
राज्यमंत्री जी ने रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में चयनित विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र भी राज्य मंत्री जी द्वारा प्रदान किए गए। आईटीआई की ओर से विद्युत विभाग में चयनित 15 शिशिक्षु को प्रतीकात्मक स्वरूप 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 591 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 213 चयनित किए गए।
कार्यक्रम में महिला पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य संदीप सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई अजय कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य तिलोई देवेश शर्मा, संजय प्रकाश, संजय वर्मा, मनीष गुप्ता, हरीश हाशमी, प्रदीप श्रीवास्तव, जैनेंद्र कुमार, सुरेंद्र पांडे सहित जनपद के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कार्मिक व जिला सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।