प्रेमी के जाने का दर्द न सह सकी प्रेमिका, मौत को गले लगाया
1 min read

रायबरेली।
एक दर्दनाक घटना उस समय प्रकाश में आया जब प्रेमी व प्रेमिका का युगल मौत के गाल में समा गया I प्रेमी की मौत का समाचार सहन न कर सकी और प्रेमिका ने मौत को गले लगा कर प्रेमी के पीछे अनंत की ओर चल दिया I इस तरह एक प्रेम कहानी का अंत हो गया I
मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के ऊंचाहार में एक सड़क हादसे में प्रेमी की मौत हो गई I इसकी सूचना से आहत होकर प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली I घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है I पुलिस ने पंचनामा के दौरान देखा कि युवती ने अपने दाहिने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा है, जिससे काफी कुछ घटना साफ हुई है I फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है I
मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के अलीगंज मोहल्ले का है, जहां बुधवार की दोपहर बाद मोहनलाल की पुत्री सुनीता मौर्या 20 वर्ष ने कमरे के भीतर पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली, जैसे ही परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो परिजन उसे नीचे उतारकर सीएचसी लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
वहीं पुलिस ने जांच के दौरान युवती के दाहिने हाथ में सुसाइड नोट लिखा हुआ देखा, जिसमें युवती ने अपने मरने से पूर्व अपने मृत हुए प्रेमी का जिक्र करते हुए लिखा था कि तुम्हारे बिना मैं नहीं जी सकती हूं इसलिए मैं भी मरने जा रही हूं।
बताते हैं कि जगतपुर क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप नाम के युवक से युवती प्रेम करती थी, 8 मार्च को होली के दिन कंदरावां गांव के पास कुलदीप की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसकी मौत से सुनीता आहत रहती थी इसलिए उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवती को सीएचसी लाया गया था। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि युवती ने आत्महत्या की है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है और उसके हाथ में लिखे सुसाइड नोट के आधार पर छानबीन की जा रही है।