विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
1 min read
लखनऊ I
चारबाग, लखनऊ में चल रहे लखनऊ पुस्तक मेला के सांस्कृतिक मंच पर लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में एक विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धेश्वर शुक्ल ‘क्रान्ति’ ने की। डॉ सुभाष ‘गुरुदेव’ मुख्य अतिथि तथा संजय मल्होत्रा ‘हमनवा’ एवं डॉ योगेश गुप्त विशिष्ट अतिथि रहे। वाणी वन्दना कवयित्री वन्दना विशेष गुप्ता ने किया। शानदार संचालन डॉ शरद कुमार पाण्डेय ‘शशांक’ ने किया।
संस्था द्वारा नन्द किशोर वर्मा को स्व० जगत मोहन शुक्ला की स्मृति में समाज शिरोमणि सम्मान, अर्चना जैन को कला शिरोमणि सम्मान, विजय त्रिपाठी, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डॉ योगेश गुप्त, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, वन्दना विशेष गुप्ता, गायत्री जोशी ‘अरूणिमा’ को साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के पश्चात आये हुए जिन जिन विद्वतजनों ने अपनी काव्यात्मक प्रस्तुतियों से कवि सम्मेलन में चांद लगाया, उनमें सिद्धेश्वर शुक्ल ‘क्रान्ति’, डॉ सुभाष ‘गुरुदेव’, संजय मल्होत्रा ‘हमनवा’, डॉ योगेश गुप्त, वन्दना विशेष गुप्ता, डॉ शरद कुमार पाण्डेय ‘शशांक’, कन्हैयालाल, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ निशा सिंह ‘नवल’, डॉ अरविन्द झा, गायत्री जोशी ‘अरूणिमा’, सुश्री प्रिया सिंह, सौरभ सिंह ‘गिर्दाब’, दिनेश सोनी, कुलदीप शुक्ल,शामिल रहे I
इनके अलावा सुश्री अर्चना सिंह, राम राज भारती, अरविन्द रस्तोगी, अलका अस्थाना, कृष्णानन्द राय, हरी प्रकाश अग्रवाल ‘हरि’, प्रवीण कुमार शुक्ल ‘गोबर गणेश’, भारती अग्रवाल ‘पायल’, नन्द किशोर वर्मा एवं मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’ आदि के नाम मुख्य हैं।
अन्त में राम राज भारती ने सभी आये हुए अतिथियों काव्य मनीषियों दर्शकों श्रोताओं इत्यादि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उक्त समारोह के समापन की घोषणा की।