चारागाह भूमि पर बने मदरसे को प्रशासन ने ढहाया
1 min readअमेठी I
जिला प्रशासन अमेठी द्वारा सोमवार की सुबह सरकारी भूमि चारागाह पर बने हुए मदरसे को जेसीबी मशीन से ढ़हा दिया गया I प्रदेश में अवैध रूप से बने मदरसे को हटाने की पहली बड़ी कार्रवाई हुई है I जिले के गौरीगंज थाना अंतर्गत टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गूजर टोला गांव के पास चारागाह की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की मकसद से हसन नाम के व्यक्ति ने वर्ष 2013 में लगभग दो बीघा जमीन के छोटे से भूभाग करीब डेढ़ विस्वा में मदरसे के रूप में चार कमरों का निर्माण करा लिया था। संबंधित मदरसे में छात्र भी पंजीकृत नहीं थे। जिसका मुकदमा तहसीलदार गौरीगंज के न्यायालय में चल रहा था। एक सितंबर के आदेश में हसन को जमीन से बेदखल कर दो लाख 24 हजार का जुर्माना लगाया गया था। मदरसे में गिराने की कार्यवाही जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इला मारन के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि स्थानीय तहसील प्रशासन तक कोशिश की भनक नहीं लगी थी कि यह कार्यवाही की जानी है I आज सुबह मदरसे के बने 4 कमरों को जेसीबी मशीन ने ढहा दिया I इस मौके पर एसडीएम गौरीगंज क्षेत्राधिकारी गौरीगंज सहित आधा दर्जन थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद रहे जिससे किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भांग ना होने पाए I बताया जाता है काफी दिनों से मदरसा बंद चल रहा है I इस कार्रवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है I