चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readअमेठी । जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 पारसनाथ यादव मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अलग-अलग मोटरसाइकिल सवार 02 अभियुक्त मनोज बंसल पुत्र रंगीलाल उम्र करीब 19 वर्ष तथा आकाश सरोज पुत्र मदनलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी को उमरपुर पुलिया के पास से समय करीब 09:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बजाज डिस्कर सं0 यूपी 44 के 1150 तथा हीरो सुपर स्पेलेण्डर बिना न0 प्लेट बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि डिस्कर मोटरसाइकिल को हम दोनों ने लगभग चार माह पहले अलवर चौराहा शराब के ठेके से चोरी की थी । दूसरी मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर को हम दोनों ने बस अड्डा जगदीशपुर से चोरी की थी । थाना जामो द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।