घर में घुसकर पूर्व प्रधान पुत्र पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला
1 min read
LOKDASTAK

सुलतानपुर।
अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान के पुत्र पर चाकुओं से हमला कर दिया। खून में लथपथ युवक को लेकर परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
घटना बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली ग्राम सभा की है।
जहां गांव निवासी रमेश कुमार श्रीवास्तव के घर अज्ञात बदमाश सोमवार की देर रात घर के पीछे के रास्ते से बांस लगा कर चढ़े और घर में सो रहे रमेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र राज किशोर श्रीवास्तव के ऊपर चाकुओं से वार कर दिया । जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं।
रमेश ने मदद के लिए आवाज लगाई जिसे सुनकर परिजनों की नींद टूटी। परिजनों ने गुहार मचाया तो स्थानीय लोग दौड़े। इसी बीच बदमाश छत से कूदकर फरार हो गए। गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा ।
घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। उसी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच पड़ताल की जा रही है।