डबल इंजन की सरकार में डबल मर्डर का चलन बढ़ा – अखिलेश यादव
1 min read

मुसाफिरखाना अमेठी।रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे सपा मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देर शाम क्षेत्र के भद्दौर के पूरे सधई राय पहुंचे जहां उन्होंने गत दिनों हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए चाचा भतीजे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों को सांत्वना दी।
रविवार की शाम करीब पौने सात बजे मुसाफिरखाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्दौर के पूरे सधई राय पहुंचे जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते सोमवार की देर शाम घर जाते समय रास्ते में हुए दोहरे हत्याकांड में स्थानीय तहसील के राजस्व संग्रह अमीन सुरेश यादव व पूर्व प्रधान बृजेश यादव की सरेशाम ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हत्याकांड में मृत सुरेश यादव व बृजेश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।परिजनों के बीच पहुंचते ही उन्होंने ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े रहेंगे ।उन्होंने सरकार से घटना में मारे गए सुरेश यादव व बृजेश यादव के परिवार को एक एक करोड़ रुपए देने के साथ ही दो सदस्यों को सरकारी नौकरी व सुरक्षा की मांग की ।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल मर्डर का चलन बढ़ रहा है।पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाता रहा उसके बाद यह घटना हुई है।उन्होंने प्रयागराज कानपुर के साथ ही चाचा भतीजे की हत्या का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा।घटना को प्रशासनिक विफलता करार देते हुए कहा कि अमेठी में जो जीते हैं वह भी वीवीआईपी हैं और जो हारे हैं वे भी वीवीआईपी हैं फिर भी अमेठी की ये दशा चिंतनीय है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब अमेठी में डबल विकास की जीत होगी ।उन्होंने पीड़ित परिवार को लखनऊ बुलाने की भी बात कही ।सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव वरिष्ठ नेता प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी उर्फ धीरु निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम उदित यादव विजय यादव रवि यादव राम सिंह यादव हीरालाल यादव सहित परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।