लुट गये दादा जी, कैसे निकलेगी पोती डोली..!
1 min read
अंबेडकरनगर।
बड़े अरमानों के साथ दादाजी निकले पैसा निकालने की धूमधाम से धूमधाम से करेंगे पोती की शादी लेकिन उनके बारे में कुछ और ही मंजूर था I टप्पे बाजो ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया I बैंक से पैसा निकालने के बाद वह दरवाजों के शिकार हो गए दादाजी सोचा कुछ और था कुछ और हो गया I बदमाशों की शिकार हो गए I इस घटना से परिजन ही नहीं आसपास के लोग भी काफी व्यथित हैं I
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिस लड़की की बारात आनी है उसके परिजन शादी और विदाई को लेकर काफी परेशान हैं। खासतौर से दादा इस बात को लेकर बदहवास हैं कि अब पोती की डोली आखिर कैसे निकलेगी। वजह यह कि शादी के लिए 50 हजार की रकम बैंक से निकलते ही टप्पे बाजो ने एक दिन पूर्व धोखे से छीन लिया था।
उल्लेखनीय है कि मालीपुर जलालपुर रोड पर स्थित ताहापुर मोड़ के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने सोमवार को एक किसान से धोखाधड़ी कर पचास हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए थे। पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मालीपुर से सोमवार को अपनी पोती की शादी के उद्देश्य से यह रकम निकाली थी। टप्पे बाजो ने यह कहकर रुपया लिया कि कैशियर ने आपको अधिक रकम दे दिया है।
ताहापुर निवासी रामचेत विश्वकर्मा 23 फरवरी को होने वाली अपनी पोती की शादी के लिए सोमवार को 3:00 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा की मालीपुर शाखा से 50 हजार रुपए निकालकर साइकिल से घर जा रहे थे। ताहापुर मोड के पास पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे दो अज्ञात युवकों ने चिल्लाकर कहा दादा जी कैशियर ने आपको ज्यादा रकम दे दिया है।
मैनेजर ने आपको बुलाया है। इस पर किसान ने जेब से गड्डी निकालकर देखने के उद्देश्य उसके हाथ पर रख दिया। हाथ में रुपया आते ही दोनों युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए और किसान हाथ मीज कर रह गया। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।