फेसबुक की दोस्ती समलैंगिक संबंधों तक पहुंची, युवक ने मचाया हंगामा
1 min read

अलीगढ़ I
प्रेमी से मिलने इंदौर का युवक अलीगढ़ पहुंचा और साथ रहने की जिद पर थाने में हंगामा किया, दोनों युवकों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी I समलैंगिक संबंधों में इंदौर के युवक ने गुरुवार रात को थाने में जमकर हंगामा काटा।
युवक प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गया, जबकि हरदुआगंज का युवक उसके साथ जाने को राजी नहीं था। युवक ने एक न सुनी और हाथ में ब्लेड लेकर प्रेमी के साथ खुद की जान देने पर उतारू हो गया। बीचबचाव में एक पुलिसकर्मी को ब्लेड भी लग गया।
बाद में हरदुआगंज के युवक की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।हंगामा कर रहे युवक पुलिस जेल भेज दिया गया है I हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले युवक की दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले फेसबुक पर इंदौर के मुस्लिम युवक से हुई थी, जो मूलरूप से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के चिखलीकला बडकुई का रहने वाला था।
आरोपित ने युवक को महाकाल के दर्शन कराने के बहाने बुलाया। हरदुआगंज का युवक वहां पहुंचा तो दोनों इंदौर में कमरा लेकर साथ में रहने लगे और समलैंगिक संबंध स्थापित हो गए। हरदुआगंज का युवक 10 फरवरी को माता-पिता का हवाला देकर वापस आ गया। इस पर इंदौर के युवक ने धमकी भरा वीडियो भेजा और आत्महत्या की धमकी दी थी।