सरकारी भवन भी बनेंगे यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र
1 min read
लखनऊ I
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अहम फैसला करते हुए निर्णय लिया है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अब स्कूल के अतिरिक्त अन्य सरकारी भवनों में भी होंगी I इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि एसडीएम के नेतृत्व में समिति गठित कर ऐसे सरकारी भवनों / संसाधनों की सूची तैयार की जाय जहां पर परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है।
अर्थात अब यूपी बोर्ड 2023 के परीक्षा केन्द्र केवल राजकीय विद्यालय ,सवित्त विद्यालयों तथा सरकारी भवनों में ही बनाए जायेंगे I इस संबंध जल्द 15 सितंबर तक बोर्ड को सूचना भेजनी होगी। फिलहाल संबंधित आलाधिकारियों द्वारा पत्र को संज्ञान में लेते हुए ऐसे भवनों की चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिन्हें परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है I गौरतलब हो कि पूर्व में राजकीय विद्यालय ,सवित्त विद्यालयों के साथ ही वित्त विहीन विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है I अगर वित्त विहीन विद्यालय केंद्र नहीं बनाये गये और केवल सरकारी, सवित्त पोषित केंद्र बने तो इनकी इतनी प्रदेश में संख्या में विद्यालय नहीं है कि परीक्षा केंद्रो की संख्या पर्याप्त होगी I ये बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। अब देखना होगा कि क्या बोर्ड को सरकारी भवन परीक्षा केंद्र के रूप में पर्याप्त मिल जाएंगे या फिर गत वर्ष की भांति सभी प्रकार के विद्यालय केंद्र बनाये जाएंगे I