उत्तर प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे होंगे अब टू लेन
1 min read
लखनऊ (उत्तरप्रदेश)।
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ज़ितिन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के समस्त राज्य राजमार्गों पर सुगम यातायात हेतु न्यूनतम 2 लेन चौड़ा किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न राज्य मार्गों की 13 परियोजनाएं जिनकी लम्बाई 260 किलोमीटर है I की कार्ययोजना का अनुमोदन मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया I जिसकी लागत 753 करोड़ रुपये है I लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया की बचे रह गए राज्य राजमार्गों के न्यूनतम दो लेन चौड़ा हो जाने से पूरे प्रदेश में अब कोई भी राज्य राजमार्ग दो लेन से कम चौड़ा नहीं बचेगा I इन 13 परियोजनाओं में जनपद फतेहपुर की 3 परियोजना, शाहजहॉपुर, जालौन की 2-2 परियोजना, गाजीपुर प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ की 1-1 परियोजना शामिल की गई हैं I ज़ितिन प्रसाद ने कहा कि लोक निर्माण विभाग आम जनमानस को उच्च गुणवत्ता की सड़कें उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में उच्च स्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है I
उन्होंने ने कहा की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में पूर्व से पश्चिम तक तथा उत्तर से दक्षिण तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में आवागमन में कोई असुविधा न होने पाये, इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में उच्चगुणवत्ता की परिवहन के लिए सड़कों का बिछाया जा रहा है I