देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन ने रचाया हिंदू रीति से विवाह
1 min read
एटा । प्यार बड़ा दीवाना होता है मस्ताना होता है किसी फिल्म के इस गाने को अवागढ़ के एक लड़के और स्वीडन की एक लड़की ने सिद्ध कर दिया।आवागढ़ का लड़का और स्वीडन की लड़की फेरों के बाद पति पत्नी बने I फेसबुक के जरिए 10 वर्ष पूर्व दोनों में प्यार हो गया था I
बताते चलें कि कस्बा अवागढ़ के जलेसर रोड निवासी गीतम सिंह मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं उनके बेटे पवन नेबीटेक कर देहरादून में नौकरी करने लगे फेसबुक के जरिए उनके संबंध स्वीडन की एक लड़की से हो गए धीरे-धीरे दोनों में प्यार का जुनून सवार हो गया।
इसके बाद दोनों ने ही शादी करने का निर्णय ले लिया और पूरी बात परिवारीजनों को बताई स्थानीय जलेसर रोड स्थित प्रेमा देवी स्कूल में दोनों का ही विवाह संस्कार की रस्म अदा की गई। दूल्हा के पिता गीतम सिंह ने बताया कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है हम पूरी तरह से इस शादी से सहमत हैं।