तन,मन को स्वस्थ रखने हेतु खेल जरूरी-डॉ.फूलकली
1 min read

आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.फूलकली एवं सुरेश बहादुर सिंह के द्वारा कबड्डी की जनपदीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कठोर अभ्यास 15 राउंड में कराया गया जिसमें दो टीमें लक्ष्मीबाई और दुर्गावती बनाई गयीं, जिसमें टीम लक्ष्मीबाई 10 राउंड की विजेता रही साथ ही दुर्गावती टीम 5 राउंड में विजय दर्ज कराते हुए उपविजेता रही, छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए डॉ.फूलकली ने कहा कि खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है इसलिए खेल मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 13 सितम्बर 2022 को ए.एच. इण्टर कालेज मुसाफिरखाना में होने वाली कबड्डी की जनपदीय प्रतियोगिता में विजेता बनने हेतु छात्राओं को अपनी सम्पूर्ण सामर्थ्य लगाने का निर्देश देते हुए विजयी होने की शुभकामनाएँ दिया।