पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से कराएं आच्छादित- डीएम
1 min read
अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला श्रम बंधु की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा की श्रमिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित कराएं एवं उनका अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के साथ ही आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाएं।
बैठक में सहायक श्रम आयुक्त गोविंद यादव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अब तक 113568 श्रमिक पंजीकृत है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह नवंबर तक 351 अधिष्ठान को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बीओसी योजना अंतर्गत अब तक कुल 2010 प्राप्त आवेदन के सापेक्ष 987 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसमें से 820 आवेदन पत्रों का भुगतान कर दिया गया है तथा शेष पर कार्यवाही की जा रही है।
बोर्ड कार्यालय से प्राप्त 26410 श्रमिकों की सूची के सापेक्ष अब तक 9078 श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड विभिन्न विभागों से सामान्य कर निर्गत किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि कैंप के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों का शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाएं एवं प्रगति में सुधार लाएं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 6361 पंजीकृत हैं, असंगठित श्रमिक ई श्रम पंजीयन के 831563 श्रमिक पंजीकृत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाल/किशोर श्रम प्रभियोजन के संबंध में विभिन्न अधिष्ठान/ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण समय-समय पर करते रहे जिससे बाल श्रमिकों का शैक्षिक व आर्थिक पुनर्वासन कराया जा सके। बाहर से आने वाले श्रमिकों व उनके बच्चों के लिए समय-समय पर हेल्थ कैंप/चिकित्सकीय जांच, शिक्षा की व्यवस्था की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ए0 के0 सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे