ऊनी वस्त्र मिलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे
1 min read
रायबरेली I नगर के सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा शीतलहरी को देखते हुए छात्र छात्राओं को ऊनी जैकेट वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि अभियंत्रिकी संस्थान भोपाल के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर विश्व वीर सिंह ने कहा कि बच्चों को इस सीतलहरी में अपने को बचा कर रोज विद्यालय पढ़ाई करने अवश्य आएं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र बहादुर सिंह ने बच्चों से कहा कि यह ऊनी वस्त्र तो केवल इसलिए दिया जा रहा है कि सर्दीआपकी शिक्षा में बाधा ना पड़े इसलिए प्रदान किया जा रहा है। आप रोज विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करें। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह कहां की विद्यालय सदैव छात्र-छात्राओं के हित के लिए सहयोग करता रहेगा। विद्यालय के प्रबंधक डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस अवसर पर आप अपने ऊनी वस्त्र ग्रहण करें और भीषण सर्दी के कारण अपनी पढ़ाई प्रभावित ना होने दें , रोज विद्यालय पर स्थित होकर पढ़ाई को जारी रखें।
इस अवसर पर विद्यालय के 375 निर्धन छात्र छात्राओं को यूनिवर्स प्रदान किया गया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय झारखंड के प्रोफेसर डॉ उमेंद्र सिंह जेपी मॉर्गन अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट राघवेंद्र सिंह उच्च न्यायालय के अधिवक्ताआनंद श्रीवास्तव कुवर शत्रुंजय सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित भारती ने सभी उपस्थित अतिथियों का समारोह में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया I
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर महेंद्र सिंह अजय सिंह रामनिवास सरोज मिथलेश वर्मा राजेश सिंह राजेश यादव मुकुंद प्रताप सिंह रंजना यादव मोनिका दीक्षित समेत सभी अध्यापक अध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।