कमजोर पड़ रही धूप, आग,अलाव व चाय के सहारे ठंड से लड़ रहे लोग
1 min read
लखनऊ। प्रदेश में घने कोहरे और कडा़के की ठंड के कारण शुक्रवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। गुजरते साल के आखिरी दिन लोगों को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परेशान कर रहे हैं। गलन से लड़ते लोग नये साल के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं।
शुक्रवार को सुबह पांच बजे से दस बजे तक कोहरा नहीं कम हुआ।सूरज की किरणें देर से निकली,धूप में शरीर सेंकने की लोगों की इच्छा पूरी नहीं हुई।गृहणियों ने धूप के सहारे घरेलू काम निपटाए।बुजुर्ग दिन भर साल ओढ़कर धूप में बैठे देखे गये।
बस स्टेशन पर तमाम लोग दिन में भी अलाव के पास हाथ,पैर और शरीर सेंकते नजर आए। अधिकतम तापमान 22डिग्री सेन्टीग्रेड और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेन्टीग्रेड रिकॉर्ड किया गया। आर्द्रता 66 रही। हवाएं 3 रफ्तार से चलीं।
देर से खुले दफ्तर, लेट रही ट्रेनें
शुक्रवार को सरकारी कार्यालय देर से खुले,चार बजते ही तमाम कर्मचारी दफ्तर छोड़ घर और बाजार की तरफ प्रस्थान करते देखे गये ।रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें लेट आने से यात्रियों को ठंड में प्लेटफार्म पर बैठना पडा़। अलाव और चाय की मांग बढी़ हुई है।