खनन माफिया बेखौफ, प्रशासन है मौन
1 min read
अमेठी।
सिंहपुर क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर माइनर का डौला बह जाने के कारण कई बीघे गेहूं की फसल में जलभराव हो गया है।फसल में जलभराव के चलते किसान परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक जगतपुर माइनर की बाईं पटरी पूरे अवस्थी के पास अवैध खनन करने वाले बालू के नाम पर पटाई करने के लिए खोद ले गए परिणाम स्वरूप नहर में पानी आते ही नहर का पानी सीधे खेतों में चला गया और गेहूं की फसल डूब गई।
किसानों को फसल की सिंचाई करनी है लेकिन माइनर का डौला( बैंक) बह जाने के कारण किसानों के खेतों को पानी नहीं जा पा रहा है।पीड़ित किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों से नहर की बही पटरी बंधवाने की मांग की है।उधर शारदा सहायक खंड 41अमेठी के सहायक अभियंता जगतपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि माइनर के रखरखाव की जिम्मेदारी समितियों की है।
माइनर को कौन नुकसान पहुंचा रहा है यह देखना भी समितियों का कार्य है।जानकारी मिली है और समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन लोगों ने अवैध खनन कर माइनर को नुकसान पहुंचाया है उन्हे चिन्हित कर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजी कृत कराया जायेगा।