निपुण लक्ष्य को पाना है तो रास्ते पर चलना होगा – अर्चना
1 min readबाराबंकी I
संकुल दहिला की दिसम्बर माह की मासिक संकुल बैठक खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना की अध्यक्षता में प्राoविo ख्वाजापुर में संपन्न हुई बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया I निपुण भारत मिशन सम्बन्धित कार्यों/अभिलेखों की समीक्षा की गई I
मिशन शक्ति के अन्तर्गत दिवसवार किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा ,मीना मंच व बाल संसद की नियमित बैठक व अभिलेखीकरण की समीक्षा विद्यालयों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मीना मंच, संचारी रोगों के विषय में सूचना, रीड अलांग ऐप, दीक्षा ऐप आदि के लिए अलग-अलग अध्यापकों को इंचार्ज नामित किये जाने की स्थिती जानकारी प्राप्त की गई I
नोडल शिक्षक संकुल हेमन्त ने सभी शिक्षको की निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। और कहा की हम हर हाल में निपुण ब्लॉक बनाना होगा। तथा साप्ताहिक शिक्षक बैठक व शिक्षक अभिभावक संपर्क एवं अभिलेखीकरण करे एस.एम.सी. व पी.टी.एम. बैठकों के नियमित आयोजन की समीक्षा, शिक्षक डायरी के प्रारम्भ में शिक्षक द्वारा कार्य योजना बनाए जाने की स्थिति दीक्षा एप पर विभिन्न प्रशिक्षणों को पूर्ण किए जाने की स्थिति, छात्र प्रोफाइल और बेसलाइन आदि आकलन और ट्रेकर की अभिलेखीकरण की स्थिति, मॉड्यूल आधारित शिक्षण व समृद्ध संदर्शिकाओं के प्रयोग की स्थिति शासन द्वारा दिए गए आदेशों विशेषकर परियोजना कार्यालय द्वारा जारी आदेशों का फाइलीकरण व अन्य सभी सम्बन्धित पक्षों को इसकी जानकारी दी गई।
बैठक में संकुल शिक्षक जूली,इसरार अहमद नीलम दीक्षित राजेश वर्मा तथा सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/संविलियन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहना रहे।