क्षेत्र पंचायत विकास योजना की बैठक संपन्न
1 min readरायबरेली । शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत विकास योजना की एक बैठक संपन्न हुई I जिसमें आगामी सत्र सन 2023, 24 मैं होने वाले विकास कार्यों के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। ब्लाक प्रमुख अंजू कुशवाहा की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई I बैठक में क्षेत्र के बीडीसी व ग्राम प्रधान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने जिला पंचायत से कराए गए कार्यों को बताया तथा कहा कि सलोन क्षेत्र के विकास के लिए जिला पंचायत से कोई कमी नहीं होने पाएगी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा कर्तव्य है। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सलोन शशि कुमार तिवारी ने क्षेत्र पंचायत से कराए गए कार्यों को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि अभी भी क्षेत्र पंचायत के खाते में ढाई करोड़ रुपए है। आगामी सत्र सन 2023-24 मैं होने वाले विकास कार्यों के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। मुख्य रूप से पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सतत विकास लक्ष्य के 9 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें बेहतर अजीविका उन्नत गांव, स्वास्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत और सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव, बनाए जाने के लिए विचार विमर्श व चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी के के पांडे द्वारा किया गया । इस मौके पर अनेक विभागों के अधिकारी ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य समेत अनेक सम्मानित लोग मौजूद रहे।