टी एल एम के प्रयोग से बच्चों में होता है स्थाई ज्ञान – धीरेन्द्र प्रताप सिंह
1 min readअमेठी I
आज ब्लॉक संसाधन केन्द्र- तिलोई, अमेठी पर 3 दिवसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला का शुभारम्भ धीरेन्द्र प्रताप सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष/ जिलाध्यक्ष , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके एवं विजय सिंह संरक्षक ने धूप बत्ती करके किया। प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र देव मिश्र जी की देखरेख में सम्पन्न हो रहा है। प्रशिक्षण 42 शिक्षको का दो बैचों में चल रहा है, जिसमें कक्षा- 1 में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। वरिष्ठ प्रशिक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में 10 प्रशिक्षक राम अचल, यतीन्द्र मोहन वैश्य,राम सिंह, आदित्य मौर्य, हर्षित वर्मा, पीरूलाल, ललित मौर्य,शिव बालक, व विनोद कुमार सिंह प्रशिक्षण देंगे। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा आप सभी बेसिक शिक्षा की नींव हो, कक्षा-1 से ही अगर बच्चों को कक्षा के अनुरूप अधिगम स्तर प्राप्त हो जाय, उन्हें निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हो जाय तो बच्चों का उत्तरोत्तर विकास होता रहे। हम सब टी एल एम की सहायता से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें, बच्चों को समझने व सीखने में सुलभता रहेगी, और स्थाई ज्ञान हो जाएगा, सभी शिक्षकों से कहा हम सब ससमय विद्यालय पहुंचकर बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करें, प्रशिक्षकों को पूर्ण निष्ठा से प्रशिक्षण देने हेतु शुभकामनाएं दी।
प्रशिक्षण में अभिनव त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, संदीप गुप्ता,शिव लाल, हरि प्रसाद,रमा कांत तिवारी, शुभ्रा सिंह,अलका सिंह, खुशबू जायसवाल, उपमा शुक्ला, सुचित्रा सती, शीला श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, आकांक्षा बाजपेई, दीक्षा बाजपेई, दरक्षा बानो, रूबी सिंह, शशिभा सिंह, शिखा मिश्रा, प्रतिभा सिंह, पूजा सिंह,मीरा त्रिपाठी,रीना मिश्रा, कर्णिका सिंह, शिवानी गौतम,शैलेश शुक्ला, सुधांशु श्रीवास्तव, संजय,रवि कांत मिश्र, पुनीत,राम समुझ, सहित 84 शिक्षक उपस्थित रहे। गोविन्द त्रिपाठी ने संचालन किया। शुभम मिश्रा कम्प्य़ूटर ऑपरेटर ने प्रशिक्षण की व्यवस्था पूर्ण कराई।