निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का हुआ आयोजन
1 min read
बाराबंकी I उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के अंतर्गत हैदरगढ तहसील क्षेत्र मे सुबेहा विद्दी का पुरवा चौराहे पर प्रोग्रेसिंग इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का हुआ उद्घाटन, इस उद्घाटन के मुख्य अतिथि आईएमसी के चेयरमैन जगदंबा प्रसाद यादव व समाजसेवी लोकतंत्र सेनानी हरिराम यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, आपको बता दें कि इस प्रोग्रेसिंग इंडिया फाउंडेशन स्वास्थ्य सेवा का सपना साकार करने वाले दीन हीन समाज को अग्रेषित करने वाले तथा स्वतंत्र पत्रकार विक्रम सिंह यादव की मुख्य भूमिका रही, इन्होंने आए हुए मुख्य अतिथि व पत्रकार बंधुओं को माला पहना कर स्वागत किया, भारत दर्शन के स्वतंत्र पत्रकार विक्रम सिंह यादव का एक सपना था कि समाज में बढ़ती हुई बीमारियों को जड़ से खत्म करें, क्योंकि प्रदूषित समाज को एलोपैथ जिंदा तो रख सकता है लेकिन स्वस्थ नहीं रख सकता है, आयुर्वेद ही समाज को स्वस्थ रख सकता है, आज वह सपना पूरा करके दिखा दिया, फिर हाल कुछ भी हो सभी युगों में समाज सेवा ही सर्वोपरि माना जाता है, निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का लाभ उठाने वाले श्याम्बर यादव, राम नरेश यादव, सत्यनाम यादव, हरिश्चंद्र रावत, गरीबी रावत, दुर्गा प्रसाद साहू, जगजीवन आदि जैसे170 मरीजों ने लाभ उठाया, स्वास्थ्य सेवा सिविल के व्यवस्थापक ग्राम प्रधान शरीफाबाद के बाबू लाल यादव, मातादीन यादव, बेचूं लाल यादव, रामबरन यादव, हरिप्रसाद यादव, भल्ला रावत साथ में पत्रकार बंधु उपस्थित थे।