कान्ह वंशज क्षत्रियों ने समाज के बुजुर्गों का किया सम्मान
1 min read
अमेठी I कान्ह वंशज क्षत्रियों द्वारा अपने समाज में मौजूद बुजुर्गों का स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम चलाया है I समाज में उनके द्वारा के कार्यों का उल्लेख के साथ ही उन्हें सम्मानित करने का कार्य कान्ह वंशज क्षत्रियों द्वारा किया जा रहा है I
इसी कड़ी में राजेंद्र प्रताप सिंह बरौलिया पूर्व लेखा परीक्षाअधिकारी के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कस्बा जामों में शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले आदर्श शिक्षक एवं उमारमण राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं श्री त्रियुगी सिंह इंटर कालेज के संस्थापक कान्ह वंशज क्षत्रिय त्रियुगी सिंह के निज आवास पहुंचकर उन्हें केसरिया पगड़ी पहनाया ,माला पहना कर महाराणा प्रताप का चित्र भेंट कर आशीर्वाद लेते हुए सम्मानित किया I
इस अवसर पर राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बुजुर्ग का आशीर्वाद के कोई पुनीत कार्य सम्भव नहीं है I इनके द्वारा समाज को मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर मिलता है I हाईकोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गुरु जी हम सभी को शिक्षित बनाने के साथ-साथ संस्कार भी दिया है I इनके द्वारा समाज को दिशा देने साथ ही योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है I यही कामना है कि आप शतायु हों I
इस मौक़े हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी सिंह, नीरज सिंह, सुरजीत सिंह, आदित्य सिंह,अमित सिंह सहित कई कान्ह वंशज क्षत्रिय मौजूद रहे I इसके उपरांत कान्ह वंशज क्षत्रिय सदस्यों ने समाज के अग्रणी समाजसेवी रहे स्व0 रन बहादुर सिंह के घर ग्राम पूरे दिरगज सिंह( पर्वतपुर ), सम्भई, जामो के परपौत्र गौरव सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह जो कि भाजपा के जिला प्रवक्ता चंद्रमौलि के आवास पहुंच कर उसे इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।