प्रभात गौर को मिला “साहित्य गौरव” सम्मान
1 min read
विश्व के सबसे बड़ा वर्चुअल कवि सम्मेलन बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति पंजीकृत अंतर्राष्ट्रीय बाजपुर उतराखण्ड संस्था के तत्वावधान में 21 अगस्त से 6 सितम्बर 2022 तक आन-लाइन वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था।जिस कार्यक्रम में विश्व के 35 देशों के कलाकारों सहित 3970 प्रतिभागियों ने काव्य पाठ किया।इस कवि सम्मेलन को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड में विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल 400 घण्टे अनवरत चलने वाले कवि सम्मेलन के रूप में दर्ज किया गया हैं। जिसमें कवि “प्रभात गौर” नेवादा जंघई प्रयागराज उत्तर प्रदेश हैं। इस बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं को पढ़कर सहभागिता की। प्रभात गौर जी को हिंदी साहित्य को समृद्ध करने एवं लेखन के माध्यम से उत्कृष्ट अवदान करने हेतु एतदर्थ साहित्य गौरव सम्मान बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति उतराखण्ड द्वारा प्रदान किया गया। संस्था के सभी कार्यकारिणी समूह को एवं विवेक बादल जी,अभिषेक मिश्रा जी,राकेश शर्मा जी,पंकज शर्मा जी हृदय की अनन्त गहराइयों से धन्यवाद् ज्ञापित करता हूँ।