सांसद पति ने बांटे गरीबों को कम्बल व सब्जियों के बीज
1 min read
अमेठी I
सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा क्षेत्र में कम्बल वितरित कराया। जरुरतमंदो को ठंड से बचाव के लिए 200 से अधिक कम्बल वितरित किए गए। स्मृति के पति जुबिन ईरानी ने लोगों को कम्बल व सब्जियों के बीज वितरित किए।
अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सिंहपुर ब्लाक अंतर्गत टेढई ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सांसद पति जुबिन ईरानी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सांसद पति का जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में दो सौ से अधिक जरुरतमंदो को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया। इसके साथ ही दो सौ किसानों को सब्जियों के उन्नत बीज भी प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सांसद स्मृति इरानी अमेठी के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हर समय यहां के लोगों के साथ है। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान व भाजपा नेता गौरव श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, भवानी दत्त दीक्षित,मृगांकेश्वर शरण सिंह,सातनपुरवा ग्राम प्रधान अनिल पांडेय,मुन्ना सिंह, नवीन श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश मिश्र,राकेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।