करोड़ों की कीमत की स्मैक के साथ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
अमेठी I जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निर्मल सिंह थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान जाफरगंज बाजार में मौजूद थे कि वहीं पर निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी मय हमराही पहुंचकर आपस में अपराध के रोकथाम के संबन्ध में बात कर रहे थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग एक टाटा सफारी गाड़ी सं0 यूपी 32 सीएस 4009 से हैदरगढ़ की तरफ से प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाले हैं । इस सूचना पर थाना कमरौली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मंगरौरा पुलिया हाइवे के पास वाहनों की चेकिंग की जाने लगी कुछ समय बाद लखनऊ की तरफ से एक टाटा सफारी गाड़ी सं0 यूपी 32 सीएस 4009 आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीमों द्वारा हिकमत अमली से रोक कर चेक किया गया तो एक ने अपना नाम बलराम तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी ग्राम पूरे रुद्र मिश्र का पुरवा मजरे चौबीसी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी उम्र करीब 33 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम अमन तिवारी पुत्र स्व0 शिव कैलाश तिवारी नि0 खोर एत्मादपुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी उम्र करीब 23 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र राम हेत रावत निवासी ग्राम भैरमपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष बताया । वाहन की तलाशी व गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 550 ग्राम स्मैक व अभियुक्त बलराम तिवारी के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ टाटा सफारी गाड़ी सं0 यूपी 32 सीएस 4009 के कागज मांगने पर दिखा न सके । अभियुक्तों को समय करीब 07:05 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बाराबंकी जनपद के एक व्यक्ति जिसका नाम पता हम लोग नहीं जानते हैं उसी से स्मैक खरीद कर लाते हैं तथा रास्ता बदलकर-बदलकर हम लोग स्मैक प्रतापगढ़ जनपद में ले जाकर फुटकर में बेंच देते हैं । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।