मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुये पूर्व मंत्री
1 min read
सुल्तानपुर I विधायक एवं विनोद सिंह का क्षेत्रभ्रमण आज भी जारी रहा है। इस दौरान आज सबसे पहले वे धनपतगंज ब्लाक पहुंचे और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुये। इस दौरान युवा भाजपा नेता एवं उनके पुत्र पुलकित सिंह और सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार भी मौजूद रहे।
यहां के बाद पूर्व मंत्री जिला पंचायत परिसर पहुंचे, जहां समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जिला पंचायत द्वारा भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुये। इन दोनों कार्यक्रमों में।विधायक विनोद सिंह नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिये अब गरीब भी अपनी बेटे बेटियों का विवाह कर सकते हैं। इसके साथ सरकार द्वारा इन नवदम्पत्तियों का दहेज के रूप में अनुदान भी दिया जा रहा है ताकि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो सके।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।