सड़क मार्ग पर डिवाइडर से टकराने पर युवक की मौत
1 min read
अमेठी। शहर के अमेठी बाईपास स्थित धम्मौर रोड पर डिवाइडर से टक्कराने से पच्चीस साल के युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही दूसरे युवक सत्य मिश्रा के साथ एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए। सड़क मार्ग अमेठी पर घटना घटित होने के बाद थाना कोतवाली अमेठी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार दूबे तत्काल पहुंचे। और घायल को श्री दूबे अपने हमराही के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी प्राथमिकी उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर लखनऊ गम्भीर रूप घायल दोनो युवक रिफर करवाया। पुलिस के तत्परता से घायल को बचाने का भरसक प्रयास किए। थाना कोतवाली अमेठी परिक्षेत्र के मोनू यादव(25) पुत्र कालिका प्रसाद यादव निवासी छोटा रामनाथपुर परसावा की डिवाइडर से टकराने से मौत घटनास्थल पर हो गई। वही सत्यम मिश्रा एक अन्य बुरी तरह घायल घटना मे हुए।
सड़क मार्ग दुर्घटना पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल मौके पर पहुंचे I उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी और पुलिस उपाधीक्षक सहित कई अधिकारी दुर्घटना की पल पल की खबर ले रहे थे। पहली बार दुर्घटना के बाद प्रशासन इतना सक्रिय नजर आया। राहत कार्य की लोगो सराहना करते नजर आए।