Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

सृष्टि में सेवा द्वारा श्री गुरु वशिष्ठ डिजिटल संस्थान का शुभारम्भ

1 min read

अयोध्या I
विवेक सृष्टि में आयोजित गीता जयन्ती के अवसर पर सोसाइटी फॉर एजुकेशन, वेलफेयर & अवेयरनेस (SEWA- सेवा) द्वारा श्रीगुरु वशिष्ठ डिजिटल संस्थान का शुभारम्भ किया गया| संस्थान की परिकल्पना का प्रस्तुतिकरण करते हुए सेवा के सचिव एवं डिजिटल संस्थान के निदेशक ई. रवि तिवारी ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परम्परा के मानवजाति के विकास में अप्रतिम योगदान का प्रत्यक्ष साक्षी रहा है| वर्तमान जगत के प्रतिस्पर्धात्मक जीवनशैली में आधुनिक तकनीकि एवं वैज्ञानिक विकास के लिए नैतिकता एवं आदर्श आधारित व्यक्तित्व महत्वपूर्ण एवं आवश्यक आधार स्तंभ है| श्रीमद्भगवद्गीता निष्काम कर्मयोग के आदर्श प्रेरणा ग्रन्थ के रूप में हमारी अमूल्य थाती है| यह व्यक्तित्व विकास एवं सुसंस्कृत समाज हेतु समग्र शास्त्र है| श्री गुरु वशिष्ठ डिजिटल संस्थान द्वारा ज्ञान के व्यापक प्रसार के निमित्त डिजिटल स्कूल फॉर एथिकल स्टडीज (Digital School For Ethical Studies) के प्रकल्प का शुभारम्भ किया जा रहा है| जो आधुनिक तकनीकि एवं विज्ञान के समग्र अनुप्रयोग को हृदयंगम करते हुए आधुनिक शिक्षा के विभिन्न पक्षों को समाविष्ट करके चिर पुरातन भारतीय ज्ञान परम्परा को लोक प्रसारित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा| जिसके अन्तर्गत प्रथम सोपान के रूप में श्रीमद्भगवद्गीता अध्ययन की कार्ययोजना प्रस्तुत है| यह संस्थान समाज के सहयोग से व्यापक जनहित के लिए निरन्तर क्रियाशील रहे, ऐसी भगवद प्रार्थना है| इस प्रकल्प के सफलता पूर्वक दायित्व निर्वहन हेतु समाज के प्रत्येक घटक के सहयोग की सादर अपेक्षा है|

इस निमित्त आप निम्न प्रकार से सहयोग प्रदान कर सकते हैं |
1. संस्थापक सदस्य: न्यूनतम रु. 2100/-
2. सहयोगी संस्थान: आप अपने संस्थान के डिजिटल संसाधनों का सहयोग प्रदान कर|
3. वार्षिक सदस्य: प्रति वर्ष रु.1100/-
4. विद्यार्थी सदस्य: 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति
कक्षा 5 से 8 तक विद्यार्थी या 10 से 13 वर्ष की आयु के लिए निश्शुल्क |
कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थी प्रति माह रु.11/- या प्रति वर्ष रु.100/- |
कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थी प्रति माह रु. 21/- या प्रति वर्ष रु.200/- |
कक्षा 12 अधिक किसी भी कक्षा के विद्यार्थी प्रति माह रु.50/- या प्रति वर्ष रु.500/- |
डिजिटल साक्षर कोई भी व्यक्ति प्रति माह रु.100/- या प्रति वर्ष रु.1000/- |

श्री गुरु वशिष्ठ डिजिटल संस्थान के अन्तर्गत
Digital School For Ethical Studies
से जुड़ने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिन्क (link) के माध्यम से पंजीकरण करें |
https://forms.gle/9vWkK8HAABQXnD8D7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »