औचक निरीक्षण में धान क्रय केंद्र व गो आश्रय स्थल पर पहुंचे एसडीएम
1 min read
अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने आज धान क्रय केंद्र चंदौकी एवं गो आश्रय स्थल त्रिसड़ा का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद पाई गई तथा संबंधित केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों से समन्वय स्थापित कर खरीद बढ़ाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर उन्होंने संबंधित केंद्र प्रभारी को कड़ी चेतावनी देते हुए अगले 3 दिवस के अंदर किसानों से समन्वय कर खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए एवं कहा कि क्रय केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके उपरांत उन्होंने गो आश्रय स्थल त्रिसड़ा का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने गोवंशो को ठंड से बचाने हेतु त्रिपाल एवं काऊ कोट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।