निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का उप जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
1 min read
अमेठी I उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने आज नगर पंचायत मुसाफिरखाना अंतर्गत निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु शासन द्वारा प्रथम किस्त जारी की गई है जिसके सापेक्ष संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा बाउंड्री वाल, भूसा घर, डॉक्टर के बैठने का कक्ष, टीनशेड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा चरही की नींव खुदाई का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान और उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा तथा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मुसाफिरखाना, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।