एम्स द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
1 min readरायबरेली I
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मुंशीगंज के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी के निर्देशन में छीपिया गांव के निकट स्थित गंगा एक्सप्रेसवे डीआरएम कार्यालय परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें वहां के कर्मचारियों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। एम्स रायबरेली के कम्युनिटी एवं फैमिली मेडिसिन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभय सिंह के नेतृत्व में गंगा एक्सप्रेसवे डीआरएम कार्यालय में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें वहां तैनात सैकड़ों कर्मचारियों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गई तथा उन्हें स्वस्थ रहने के कुछ टिप्स भी बताए गए। डॉ अभय सिंह ने कर्मचारियों की जांच करते हुए कहा कि यदि डॉक्टरों द्वारा बताए गए टिप्स पर लोग ध्यान दें तो काफी बड़ी व गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर उपनिदेशक एसके सिंह 80 विभाग के डॉक्टर संजय रावत मेडिसिन विभाग के डॉक्टर संदीप नेत्र डॉक्टर श्रृंखल समेत अनेक डॉक्टर मौजूद रहे इस मौके पर उपस्थित गंगा एक्सप्रेसवे के डीआरएम बग्गा ने एम्स के डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया तथा भविष्य में लगाए जाने वाले स्वास्थ शिविर पर पूरा सहयोग करने को कहा । एम्स द्वारा जगह-जगह लगाए जा रहे स्वास्थ शिविर के ग्रामीणों व संभ्रांत लोगों ने सराहना व्यक्त करते हुए एम्स द्वारा उठाया गया अच्छा कदम बताया गया।