चालक पर वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा
1 min readवन विभाग हैदरगढ़ की टीम को आज सूचना प्राप्त हुई कि प्रधानमंत्री मार्ग दहिला पोखरा मार्ग का चौड़ीकरण पोकलैंड से पी0 डब्लू0 डी0 द्वारा कार्यदायी संस्था सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड डालीगंज लखनऊ के सुपरवाइजर महिपाल भारती ड्राइवर संदीप कुमार द्वारा वन विभाग से अनुमति लिए बगैर कार्य किया जा रहा है I
जिसमें विभाग द्वारा लगाए गए कई नीम अर्जुन शीशम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया है I जिसमे विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई I जिसमें वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी, डिप्टी रेंजर हीरालाल अवस्थी ,उमेश कुमार कनौजिया ,वन दरोगा अभय कुमार गौतम ,अनुज सिंह वन रक्षक सतीश मिश्रा मौजूद रहे।