Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

ऋण के लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम

1 min read
Spread the love

 

अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, पंडित दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 804 भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया जिसके सापेक्ष विभाग द्वारा बैंकों को प्रेषित 752 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 244 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 477 आवेदन पत्र के सापेक्ष ऋण वितरित किये गए तथा 508 आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु लम्बित है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद का कुल लक्ष्य 151 इकाई एवं मार्जिन मनी का लक्ष्य 436.30 लाख है जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 620.12 लाख मार्जिन मनी स्वीकृत कर दी गई है जिसमें केवीआईसी का लक्ष्य 31इकाई अनुदान राशि 88.30 लाख, केवीआईबी का लक्ष्य 70 इकाई अनुदान राशि 203.00 लाख तथा डीआईसी का लक्ष्य 50 इकाई अनुदान राशि 145.00 लाख है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत लक्ष्य 62 इकाई अनुदान राशि 120.28 लाख प्रदान किया गया। विभाग द्वारा 137 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए, जिनमें से 46 आवेदन स्वीकृत, 19 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरित किए गए। ओडीओपी योजना अंतर्गत लक्ष्य 24 मार्जिन मनी 60 लाख के सापेक्ष विभाग द्वारा बैंक शाखाओं को 131 आवेदन पत्र भेजे गए, जिसके सापेक्ष 67 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए, 10 आवेदन पत्र वितरित किया गया, 35 आवेदन पत्र निरस्त किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत लक्ष्य 10 के सापेक्ष बैंकों को 42 आवेदन प्रेषित किए गए जिसमें 7 आवेदन स्वीकृत, 6 आवेदन पत्र पर ऋण वितरित एवं 31 आवेदन पत्र स्वीकृत हेतु लंबित है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों के बैंक लिंकेज के वार्षिक लक्ष्य 2736 तथा माह सितंबर तक का लक्ष्य 1368 के सापेक्ष 1425 पत्रावलियां बैंकों को प्रेषित की गई जिसके सापेक्ष 937 समूहों के बैंक लिंकेज स्वीकृत किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत उद्यमियों के लिये 56, समूह के लिए 02 तथा क्रेडिट लिंकेज के लिए लक्ष्य 26 के सापेक्ष व्यक्तिगत उद्यमियों की 71, समूह की 05 व क्रेडिट लिंकेज की 15 प्रेषित पत्रावली के सापेक्ष 35 व्यक्तिगत, 1 समूह एवं 06 क्रेडिट लिंकेज की पत्रावलियां स्वीकृत की गई, पंडित दीनदयाल स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लक्ष्य 1170 के सापेक्ष बैंकों को 275 आवेदन प्रेषित किए गए जिसके सापेक्ष 175 आवेदन स्वीकृत, 49 निरस्त व 51 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में स्वीकृति हेतु लंबित है। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें किसी भी स्तर पर किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगाने के निर्देश एलडीएम व बैंकर्स को दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र सहित समस्त बैंकर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »