अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
1 min readरायबरेली I कोतवाली क्षेत्र दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत आधा दर्जन घायल हैं I घायलों में एक की हालत नाजुक है । करहिया बाजार पुलिस चौकी के निकट रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित बरूआ चौराहा पर टायर दगने से अनियंत्रित हुई कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व 5 स्कूली बच्चों समेत 6 लोग घायल हुए हैं जिसमें 35 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। शुक्रवार की शाम लगभग 3:30 बजे कार संख्या up 70 एफ बी 6594 प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रही थी उसी बीच मोटरसाइकिल संख्या यूपी 72 बी एल 8164 सवार शिव कर्ण पुत्र शंकरलाल निवासी नारायणपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ रायबरेली की तरफ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे जैसे ही रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड स्थित बरु वा चौराहा पर पहुंचे थे उसे बीच कार का टायर अचानक फट गया जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई कार अनियंत्रित होने से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी उसके बाद स्कूल से वापस अपने घर लौट रहे स्कूली बच्चे भी कार की चपेट में आ गए। इस घटना से घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग बचाव कार्य में जुट गए इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पीआरवी 1772 घटनास्थल पर पहुंचे । इस घटना में मोटरसाइकिल सवार शिवकरण पुत्र शंकरलाल 35 वर्ष स्कूली छात्र बेबी साहू, दीपक यादव ,गुलशन कुमार ,रश्मि साहू, तथा एक छात्र अज्ञात समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस व स्थानीय लोग घायलों को उठाकर एंबुलेंस से सीएचसी सलोन ले गए।
वहां मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर होने कारण उसे जिला चिकित्सालय डाक्टरों ने रेफर कर दिया। तथा स्कूली छात्रों को इलाज करके उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं दूसरी घटना रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड सूची चौकी के निकट किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूची चौकी क्षेत्र के पूरे देवी बख्श मजरे इटारा गांव निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मीकांत पुत्र शिव बहादुर गुरुवार की देर रात मोटरसाइकिल से सलोन की तरफ से अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह सूची चौकी के निकट पहुंचा था उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूची चौकी पुलिस व स्थानीय लोग उसे गंभीर हालत में सीएचसी सलोन ले गए वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।