पर्यटकों के साथ पुलिस के रवैया पर समाज सेविका ने सीएम योगी को लिखा पत्र
1 min read
वृंदावन,मथुरा I सामाजिक कार्यकर्ता राधिका गोस्वामी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र में लिखा है कि प्रतिदिन वर्ष लगभग 10 से 12 करोड आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के साथ तमाम प्रकार की घटनाएं दुर्घटनाएं होती रहती है I लेकिन जनपद पुलिस की बेरुखी के कारण तीर्थ यात्रियों को बहुत ही अपमान व कष्ट व जनहानि तक झेलनी पड़ती है I राधिका ने यह भी लिखा कि जनपद में कुछ सुसंगत अपराधी गिरोह बंद लोग जो आज भी पुलिस संरक्षण में तमाम प्रकार की गलत कार्यों का संचालन करते हैं दावे कुछ भी हो लेकिन जनपद के लोगों को हकीकत में बहुत कुछ देखना झेलना पड़ता है I देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री( बुलडोजर बाबा )इस तरह की मेहनत प्रतिदिन 18 से 20 घंटे प्रतिदिन जनहित में सेवा कार्य कर रहे हैं I वह अत्यंत ही सराहनीय है लेकिन पुलिस और प्रशासन में बैठे कुछ मुट्ठी भर लोग पुरानी मानसिकता से ग्रसित होकर आज भी अपने पुराने एजेंडे को धार देने में लगे हुए हैं I उत्तर प्रदेश सरकार ने कैसी मानसिकता वाले लोगों को आज भी तैनात किया हुआ है “महाराष्ट्र की महिला के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने किया नजरअंदाज” यह मात्र उदाहरण है I
हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और आप मुख्यमंत्री योगी जी टूरिज्म और तीर्थ दर्शन को प्राथमिकता देते हैं I उन प्रयासों को ऐसी घटनाओं के कारण बहुत ही बुरा असर पड़ता है I जनहित में पुलिस प्रशासन में बैठे लोगों का यह स्पेशल आदेश दिया जाए कि स्थानीय नागरिकों व आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ पुलिस मानवीयता पूर्ण व्यवहार करें ताकि बृज एवं उत्तर प्रदेश सरकार की छवि उनके मन मस्तिष्क में प्रभावशाली रूप में उपस्थित हो I