टायर फटने अनियंत्रित वाहन डिवाइडर से टकराया, एक की मौत
1 min readलखनऊ I
पूर्वांचल एक्सप्रेस में तेज रफ्तार हादसे का कहर कम होने के नाम नहीं ले रहा है I ताजा मामला अमेठी जिले अंतर्गत थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र के आशीषपुर गांव के पास बने अंडरपास पुल के पास का बताया जा रहा है के पास का है I यहां एक तेज रफ्तार कार टायर फटने के कारण डिवाइडर से जा टकरायी I इसके बाद कार मैं सवार चार लोग जिसमें एक की मृत्यु हो गई जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं आपको बताते चलें कि मृतक सहित चार लोग अपनी महिंद्रा एक्सयूवी कार से यह लोग आजमगढ़ से लखनऊ अपनी पुत्री को दवा के जा रहे थे I पूर्वांचल एक्सप्रेस के आशीष पुर गांव अंडरपास के 63 पर हुए सड़क हादसे का कारण कार का टायर फटने से डिवाडर से टकरा जाना बताया जा रहा है I घटना में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये I घटना के बाद स्थानीय लोगों सहित सड़क पर आ जा रहे वाहन सवार ने घायलों व मृतकों को कार से बाहर निकाला I साधना सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया तथा पिता राजनाथ सिंह को मृत घोषित कर दिए बेटी पुत्री सहित कार में 4 लोग सवार थे इसमें दो का इलाज चल रहा है I इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंची I पुलिस ने बताया कि गाड़ी का टायर के कारण यह हादसा हुआ है I घटना में एक की मौत हुई है ,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है I घायलों को इलाज के लिये समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार भिजवाया गया है I जहां सभी लोगो का उपचार जारी है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है I