पैसा निकलने के छः माह बाद शुरु हुआ स्कूल शौचालय का निर्माण
1 min read
अमेठी। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों मे कराए गये कार्यों के मामले में पूरब गांव में पंचायत सचिव की ओर से सीडीओ को झूठी रिपोर्टिंग करने का एक मामला जिले में खासी चर्चा में है।स्कूल शौचालय के निर्माण को आवंटित धनराशि खाते से निकालने के छः माह बाद भी ग्राम प्रधान ने निर्माण पूर्ण नहीं कराया।शिकायत होने पर डीडीओ के निरीक्षण के बाद रोजगार सेवक और प्रधान के आदमी दो दिन से गांव मे कैम्प करके तेजी से शौचालय बनवा रहे हैं।
पूरब गांव में स्कूल शौचालय के निर्माण को पिछले वित्तीय वर्ष मे तीन लाख रुपये आवंटित हुए थे।इसमे से लगभग सवा लाख रुपए ग्राम प्रधान ने लगभग छः माह पहले निकाल लिए और निर्माण अभी तक पूरा नहीं कराया।पंचायत सचिव मुकेश कुशवाहा आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठकों में झूठी रिपोर्टिंग करते रहे। बीईओ हरिओम तिवारी ने पिछले सप्ताह जब स्कूल का निरीक्षण किया तो विद्यालय में शौचालय नहीं मिला।नाराज बीईओ ने खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की और पत्र की कापी बीएसए और सीडीओ को भेज दी।सीडीओ के निर्देश पर दो दिन पहले डीडीओ तेजभान सिंह निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्राम प्रधान और सचिव की सामने आई।पैसा निकलने के बाद भी काम नहीं हुआ था। डीडीओ के पहुंचने पर जिम्मेदारों के हाथ पांव फूल आए।रातोंरात निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है।
सू्त्रों का कहना है कि डीडीओ के निरीक्षण के बाद ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव कार्रवाई से बचने के लिए डीपीआरओ दफ्तर और विकास भवन के चक्कर लगा रहे हैं।
बोले अधिकारी —
निरीक्षण के दौरान पूरब गांव में स्कूल शौचालय नही मिला।धनराशि का आहरण किया जा चुका है।मैने अपनी रिपोर्ट सीडीओ मेम के पास भेज दी है।
तेजभान सिंह
जिला विकास अधिकारी,अमेठी