नहर विभाग के अधिकारियों नींद ना खुलने से किसान परेशान
1 min read
बाराबंकी I रबी की फसल की बुआई का समय चल रहा है लेकिन सिचाई विभाग के अधिकारियो के ढुलमुल रवैये के चलते विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र की अधिकांश नहर व माइनर की साफ सफाई का कार्य शुरु नही कराया जा सका है I माइनर सिल्ट व झाली झखाड से पटी पड़ी है, समय से नहर मे पानी न आने से तमाम किसानो की खेत की बुआई पिछड रही है तो वही कुछ किसान निजी संसाधनो के सहारे खेत की सिचाई कर फसल की बुआई कर रहे है I जिससे उन्हे यह महंगा पड़ सकता है, फसल तैयार करने मे लागत भी बढ रही है। जानकारी के मुताबिक विकास खन्ड हैदरगढ क्षेत्र के अन्तर्गत खानपुर माइनर पूरी तरह से सिल्ट व झाली झन्खाड़ से पटी पड़ी है, लेकिन नहर विभाग द्वारा साफ सफाई का कार्य शुरु नही कराया जा सका है I किसान रज्जन लाल का कहना है कि फसल बुआई के पहले नहर विभाग के अधिकारियों को नहर व माईनर की सफाई का कार्य करवा लेना चाहिये, ताकि समय से किसान फसल की बुआई कर सके । लेकिन नहर विभाग के अधिकारियो के ढुलमुल रवैये के चलते अभी तक सफाई का कार्य शुरु नही कराया जा सका है ।जिसके चलते अधिकांश किसान खेत की बुआई भी नही कर पा रहे है, और वही कुछ किसान निजी संसाधन से बुआई कर रहे है, जिससे उनकी लागत भी अधिक लग रही है I इसके अलावा किरसिया अमरवल माइनर भी सिल्ट से पटी पड़ी है, जिस पर भी सफाई का कार्य अभी शुरु नही कराया जा सका है ।